संसार

हिजबुल्लाह ने इजरायल के एक गांव पर दागी मिसाइल, गाजा में पानी की सप्लाई बहाल

The live ink desk. बीते एक हफ्ते के दौरान हमास के हमले में 1400 इजरायली नागरिकों की मौत हुई है 3500 से ज्यादा घायल हैं। वहीं इजरायल के हमले में अब तक 2450 हमास के लोग मारे गए हैं, जबकि 5000 से ज्यादा घायल हैं। गाजा पट्टी पर जमीनी हमला करने की इजरायल ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनन्याहू ने जमीनी हमले की तैयारी कर रहे अपने सैनिकों से मुलाकात भी की।

इसके पूर्व इजरायल ने ने उत्तरी गाजा में रह रहे 11 लाख लोगों को 24 घंटे में अपना घर छोड़ने का आदेश दिया था। 24 घंटे बीत जाने के बाद अब तीन घंटे का वक्त और दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि हमास उत्तरी गाजा के लोगों को अपना घर छोड़कर जाने से जबरदस्ती रोक रहा है। ईरान ने इजरायल के चेतावनी देते हुए कहा है कि युद्ध अपराध नहीं रोका तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी।

लेबनान के चरमपंथी गुट हिज्बुल्लाह ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान से दागी गई एक एंटी टैंक मिसाइल ने इजरायल के स्तूला गांव को निशाना बनाया है।  दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर बात की है। दोनों नेताओं ने युद्ध को रोकने पर चर्चा की। युद्ध के बीच दक्षिणी गाजा में पानी की सप्लाई इजरायल ने शुरू कर दी है।

सोते हुए लोगों पर बरसाए गए थे राकेट, अब गाजा पट्टी बना इमारतों का कब्रिस्तान
Israel-Hamas War में मिटा शिया-सुन्नी का भेदः Israel ने कहा-आम लोगों से कोई दुश्मनी नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button