राज्य

BJP Gujarat: जामनगर नार्थ से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी चुनाव मैदान में

अहमदाबाद (the live ink desk). तीन वर्ष पहले 2019 में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)की सदस्यता ग्रहण करने वाली रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। रिवाबा जडेजा आल राउंडर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं। भाजपा ने रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को जामनगर (नार्थ) (Jamnagar (North)) से प्रत्याशी बनाया है। रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना (Karni Kshatriya Army) की अध्यक्ष रह चुकी हैं। वह अक्सर राजनैतिक कार्यक्रमों देखी जाती रही हैं। मौजूदा समय में वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ेंः जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड ने ली 50वें सीजेआई पद की शपथ

यह भी पढ़ेंः 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियां शुरू

रिवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उनके पिता एक उद्योगपति हैं। यहां दिलचस्प यह है कि जामनगर (नार्थ) से कांग्रेस पार्टी रवींद्र जडेजा की बहन नैनाबा जडेजा को प्रत्याशी बना सकती है। नैनाबा जडेजा कांग्रेस में काफी एक्टिव हैं और वह जामनगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में यदि नैनाबा जडेजा को जामनगर (नार्थ) से टिकट मिलता है तो यहां पर ननद और भाभी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बताते चलें कि इस सीट (जामनगर नार्थ) पर भाजपा का ही कब्जा है। इस सीट पर भाजपा के ही धर्मेंद्र सिंह जडेजा विधायक हैं। उन्होंने 2017 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 40 हजार से अधिक वोटों से हराया था।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इन सभी उम्मीदवारों में क्रिकेटर की पत्नी रिवाबा की खासी चर्चा हो रही है। इसके अतिरिक्त बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल, हर्ष संघवी और अल्पेश ठाकुर को भी टिकट दिया है। उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। एक और 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। कुल मिलाकर गुजरात विधानसभा चुनाव में रवींद्र जडेजा की पत्नी को टिकट मिलने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मालूम हो कि क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का गुजरात गृह राज्य है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button