ईंट-भट्ठा विस्फोटः पीएम ने की दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा
चंपारण जिले में हुए हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत, तीन की हालत नाजुक
नई दिल्ली (the live ink desk). बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में ईंट- भट्ठा की चिमनी फटने से काल-कवलित हुए सात लोगों को आर्थिक मदद की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार ने मृतकों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। यह हादसा मोतिहारी के रामगढ़वा इलाके में हुआ था। इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में भट्ठा मालिक मोहम्मद इशरार भी शामिल है।
इस बारे में मोतिहारी पुलिस ने बताया है कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोतिहारी के एसआरपी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुजीत कुमार ने कहा है कि पीड़ितों को काफी चोटें आई हैं। विस्फोट होने के बाद उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही हैं। सुजीत कुमार ने कहा, इस अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक लोग इराजरत हैं, जिसमें से तीन लोग वेंटिलेटर पर हैं।
इस हादसे के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ईंट-भट्टे की चिमनी फटने की घटना दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है और मृतक परिवारों को ₹200000 की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मोतिहारी में ईंट-भट्ठे पर हुआ हादसा बेहद दुख है। पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थना। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹200000 का मुआवजा दिया जाएगा, वहीं घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा।