राज्य

सुल्तानपुर में आमने-सामने टकराई मालगाड़ी, कई गाड़ियों के रूट बदले गए

सुल्तानपुर (the live ink desk). मालगाड़ियों (Goods Train) के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में लखनऊ-वाराणसी (Lucknow-Varanshi) और अयोध्या-प्रयागराज (Ayodhya-Prayagraj) रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों का आवागमन थम गया है। यह हादसा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास हुआ।

गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में एक गाड़ी का पायलट जख्मी हो गया। जबकि गाड़ी के आधा दर्जन से अधिक वैगन पटरी से उतर गए। हादसे की जानकारी होते हुए रेलवे विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल के लिए कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट करते हुए हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। कुछ गाड़ियों को रद्द भी किया गया है।

Also Read: आगे निकलने की होड़ में बेकाबू हुईं गाड़ियां, पांच लोगों की मौत

Also Read: ADR Report: भाजपा को चंदा के रूप में मिला 614 करोड़ रुपया

इस दौरान कुल 15 गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है।  इसमें ट्रेन संख्या 19313, 13240, 13414, 20401, 19669, 12238, 04381, 04382, 20402, 14234, 14233, 22418, 22183, 04108 और 12237 शामिल हैं। यह सभी गाड़ियां अपने प्रापर रूट से इतर दूसरे रास्ते से चलाई जा रही हैं।

रेलवे के अधिकारी मालगाड़ी के पायलट और गार्ड से पूछताछ कर रहे हैं, इसके अलावा पटरियों का भी निरक्षण किया जा रहा है। यह भीषण हादसा पायलट की लापरवाही से हुआ या फिर, इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इसकी तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर आज सुबह हुए हादसे के बाद से रेलवे ने घटनास्थल से मालगाड़ी के वैगन को हटाने और रूट को बहाल करने की दिशा में प्रयास तेजी से शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button