राज्य

भारत को मोटे अनाज का वैश्विक केंद्र बनाना चाहते हैं पीएमः सांसद रीता बहुगुणा

सामाजिक न्याय, समानता और सम्मान भी दिलाएगा बजट 2023-24

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद रीता बहुगुणा जोशी (MP Rita Bahuguna) ने कहा, मोदी सरकार का नौवां और अमृत काल का पहला आम बजट (बजट 2023-24) सामाजिक न्‍याय, समानता, सम्‍मान और समान अवसर उपलब्‍ध कराने वाला बजट है। इस बजट में ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्‍याण, ढांचागत विकास, डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, पूर्वोत्‍तर और पहाड़ी क्षेत्र के विकास का भी खाका खींचा गया है। एक सर्वस्‍पर्शी, सर्वसमावेशी, जन-जन के साथ हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा। सांसद रीता बहुगुणा जोशी सोमवार को जिला कार्यालय में वर्चुअल प्रेस प्रतिनिधियों से मुखातिब हो रहीं थीं।

उन्होंने कहा कि इस अतुलनीय बजट के लिए मैं, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को उनकी दूरदर्शिता एवं स्‍पष्‍टता के लिए बधाई देती हूं। कहा, संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ सहित विश्‍व की अनेक आर्थिक संस्‍थाओं और विशेषज्ञों द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था, उसके विकास के प्रति असीम संभावनाएं व्‍यक्‍त की गई हैं। अर्थव्‍यवस्‍था के क्षेत्र में भारत, विश्‍व का सबसे महत्‍वपूर्ण देश बनने जा रहा है।  ‘श्रीअन्‍न’ योजना प्रारंभ की जा रही है। प्रधानमंत्री भारत को मोटे अनाज का वैश्विक केंद्र बनाना चाहते हैं, क्‍योंकि इस क्षेत्र में हम विश्‍व के प्रथम उत्‍पादक व द्वितीय सबसे बड़े निर्यातक हैं।

यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज की स्थापना से मिलेगी उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाः केशरीदेवी

यह भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case: पीपलगांव में हुई मुठभेड़ में शूटर अरबाज ढेर

यह भी पढ़ेंः ग्रामीण पत्रकारिता में डॉक्यूमेंटेशन बड़ी प्रक्रिया, संवेदनशील बनें पत्रकारः सोमवंशी

सांसद ने कहा, महिलाओें की सामाजिक सुरक्षा व अधिकार के प्रति प्रधानमंत्री निरंतर सजग हैं। जहां एक ओर सख्त कानून बनाए गए हैं वहीं महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। अपने संसदीय क्षेत्र प्रयाग का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि प्रयागराज कुंभनगरी है। महाकुंभ 2025 की तैयारियां चल रही है, इसमें केंद्रीय बजट में केवल रेलवे विभाग को 204 करोड़ रुपये इंफ्रास्‍ट्रक्‍चरल विकास के लिए आवंटित किए हैं, जिसमें मेरी लोकसभा में लगभग 112 करोड़ खर्च किए जाएंगे। एनएचएआई द्वारा प्रयागराज में 68 किलोमीटर रिंग रोड पर तेजी से काम चल रहा है।

सांसद ने यह भी कहा कि कोविड की महामारी ने पूरे विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था को झकझोर दिया था। अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान जैसे देश भी डगमगा गए, लेकिन भारत ने सिर्फ कोविड से जंग जीती, बल्कि अपनी अर्थव्यवस्था को भी बचाए रखने में कामयाब रहा। विश्‍व का सबसे बड़ा अन्‍न वितरण एवं वैक्‍सीन कार्यक्रम भारत ने चलाया। जी-20 की अध्‍यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री का प्रयास है कि विश्‍व बन्‍धुत्‍व के आधार पर सभी राष्‍ट्र बेहतर आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर हों।

सांसद ने रूस-यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र करते हुए कहा, इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने विश्व को अपना स्पष्ट संदेश दिया है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने आभार जताया। संचालन जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर राजेश शुक्ल, राजेश्वरी तिवारी, अशोक पांडेय, कुंज विहारी मिश्र, देवेश सिंह, सतीश विश्वकर्मा, संजय गौतम, अमरेश तिवारी आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button