राज्य

UPPSC: PCS 2022 का परिणाम घोषित, सूबे को मिले 364 अधिकारी, टॉप 10 में आठ बेटियां

आयोग ने दस माह में चयन प्रक्रिया को पूर्ण कर बनाया रिकार्ड, योगी आदित्यनाथ ने चयनितों को दी बधाई

लखनऊ/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सात अप्रैल, 2023 को PCS-2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। अंतिम रूप से कुल 364 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयन के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी से 21 मार्च तक संपन्न करवाया गया था। जबकि अंतिम रूप से चयनित 23 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग नहीं लिया था। कुल चयनित अभ्यर्थियों में 30 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो देश के अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं, जबकि 334 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के 67 जनपदों से आते हैं।

प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा नौ फरवरी, 2023 को घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के आधार पर 1071 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था। साक्षात्कार प्रक्रिया फरवरी-मार्च माह में संप्न करवाई गई।

 अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- लोकतंत्र नहीं आपका परिवार खतरे में है
अतीक अहमद और पप्पू गंजिया के नाम पर मिल रही धमकी, प्लाट के नाम पर पांच लाख डकारा

प्रश्नगत परीक्षा में 30 अलग-अलग प्रकार के पद जैसे उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, बीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता (डायट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कमांडेंट होमगार्डस, कोषाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, अधीक्षक कारागार, उपनिबंधक, नायब तहसीलदार आदि के पद शामिल हैं। सभी 30 प्रकार के पदों के 383 पद रिक्त थे। इन पदों में तीन प्रकार के पदों (दस पदों पर चयन) पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया है, जबकि शेष 27 प्रकार के पदों पर चयन का आधार लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार है। लिखित एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन पाने वाले कुल पदों की संख्या 373 है।

आगरा की दिव्या ने किया टाप, टाप 10 में आठ महिला अभ्यर्थीः परीक्षाफल आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर चस्पा कर दिया गया है। उक्त परीक्षाफल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है। चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियां शीघ्र शासन को प्रेषित कर दी जाएंगी। उसके पश्चात अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं पदवार श्रेणीवार कटआफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

UPPCS-2022 द्वारा घोषित किए गए फाइनल रिजल्ट के टाप 10 में आठ महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा परिणाम के मुताबिक आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहला स्थान प्राप्त किया है।  जबकि लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे, उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे, अंबेडकर नगर के कुमार गौरव पांचवें स्थान पर जगह बनाई है।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर चयनितों को दी बधाईः इसी क्रम में लखनऊ की सल्तनत परवीन ने छठवें पायदान पर सफलता अर्जित कर सफलता का परचम बुलंद किया है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश की मोनिशा बानो सातवें नंबर पर, प्रयागराज की प्राजकता त्रिपाठी आठवें नंबर पर, आगरा की ऐश्वर्या दुबे नौवें स्थान पर, गोंडा के संदीप कुमार तिवारी दसवें स्थान पर हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UPPCS द्वारा रिकार्ड दस माह में पारदर्शी तरीके से परिणाम घोषित करने पर सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर चयनितों को बधाई देते हुए कहा, इस परीक्षा में प्रदेश के बेटियों की रिकार्ड सफलता और लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व नये उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button