Hapur case: सीओ, इंस्पेक्टर समेत 51 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर
अधिवक्ता सुधीर कुमार राणा की तहरीर पर हापुरनगर थाने में लिखा गया मुकदमा
The live ink desk. हापुड़ में धरना-प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के मामले में आखिरकार सरकार को बैकफुट पर जाना पड़ा। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश का आह्वान पर प्रदेशभर में लगातारचल रहे धरना-प्रदर्शन के बाद बुधवार को लाठीचार्ज के मामले में केस दर्ज किया गया है।
जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता सुधीर कुमार राणा की तहरीर पर हापुरनगर थाने की पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506, 308, 354, 392 के तहत केस दर्ज किया है।
इस एफआईआर में सीओ हापुड़, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय, प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी, दिलीप कुमार विष्ट, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार, इंस्पेक्टर बलराम सिंह यादव, एसआई सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, मोहम्मद आरफीन, महिपाल सिंह, सुशील कुमार, सतवीर सिंह, कविता रानी, धर्मवती, संजय कुमार, जसवंत सिंह, राकेश कुमार, अजीत सिंह, हरिकुमार, शुभम चौधरी, एचसीपी मनोज कुमार, जगवीर, दिनेशचंद्र, नरेंद्र शर्मा, प्रमेंद्र शर्मा, मोनू ढाका, गौरव, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, अजीत सिंह को नामजद किया गया है।
षडयंत्र का हिस्सा है विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’, रोक लगाए सुप्रीम कोर्टः मायावती |
भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण पर विशेषः त्रेतायुग में कान्हा की हो गई थी बांसुरी |
इसी तरह एचसीपी से नीचे रैंक में कांस्टेबल आरिफ अली, सोनू कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, लाखन सिंह, महिला कांस्टेबल रजनीश, शिवा टंडन, सोनिया, मोहन कुमार, शबाना, रश्मि, प्रियंका, विजयकांत, संगीता, रीना रानी, प्राची, रंजीत कुमार, होमगार्ड शराफत को नामजद किया गया है। एफआईआर में नामजद किए गए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थाना हापुरनगर, थाना बाबूगढ़, महिला थाना, हापुड़ देहात, थाना हाफिजपुर समेत कई पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी शामिल हैं।
बारा और कोरांव पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोचा |
सुबह का नाश्ता करने के बाद इकलौते बेटे ने लगाई फांसी |