प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन 16 अगस्त से शुरू हो रहा है। फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि निर्धन व मेधावी बच्चों को आवासीय सुविधा देने के लिए विभाग द्वारा हास्टल का संचालन किया जा रहा है।
प्रयागराज जनपद में डा. भीमराव अंडेडकर छात्रावास (बालक) चांदपुर सलोरी, बीटेक एवं डिप्लोमा के छात्राओं के लिए राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालिका) आईईआरटी परिसर व राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालक) चैथम लाइन के लिए प्रवेश लिया जा रहा है।
स्नाकोत्तर में प्रवेशित छात्रों के लिए 70 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं 30 प्रतिशत पर पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
प्रयागराज में नियमित रूप से अघ्य्यनरत राज्य विश्वविद्यालय एवं आईईआरटी के छात्र/छात्राओं, जो शैक्षिक सत्र 2024-25 में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, जिन्होंने 10+2 सत्र 2023-24 व 2024-25 में उत्तीर्ण किया हो, अपने स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश फीस रसीद के साथ 16 से 31 अगस्त तक किसी भी कार्य दिवस में छात्रावास कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्ण भरे हुए आवेदन संबंधित कुलपति/डीन/प्राचार्य से प्रमाणित कराकर छात्रावास में 15 सितंबर तक जमा कराएं।