मिटटी का टीला ढहने से दो महिलाओं की मौतः अधूरी रह गई घर को सजाने की चाहत
प्रयागराज (आरके सिंह). दीपावली का पर्व नजदीक है। ऐसे में लोग घरों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई करने लगे हैं। कुछ इसी तरह की चाहत लिए पुताई की मिट्टी खोदने गई दो महिलाओं की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जबकि दो बालिकाएं घायल हुई हैं। हादसे की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची, मातम पसर गया। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मिट्टी हटाकर दोनों महिलाओं व बालिकाओं को बाहर निकाला। दोनों बालिकाओं को अस्पताल भेजा गया है। जबकि महिलाओं के शव का पंचनामाभरकर चीरघर भेज दिया गया है। इस हादसे की सूचना पर तहसीलदार बारा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ेंः बेरहम हत्यारों सिर काटकर अलग फेंका, पहचान छिपाने को शव जलाया
दीपावली के चंद रोज पहले हुआ यह हादसा यमुनापार के देवरिया मनकवार गांव का है। जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के देवरिया, मनकवार की रहने वाली रामसांवरी (65) पत्नी राधेश्याम और शशिकला (38) पत्नी सुरेंद्र गांव में ही पुताई के लिए मिट्टी (पिरोड़) खोदने के लिए गई थीं। बताया जाता है कि जहां पर मिट्टी की खुदाई हो रही थी, वहां पहले से ही काफी गहरा गड्ढा बन गया था।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने दी दीपावली की सौगात, प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस
मंगलवार को दूसरे पहर गुफानुमा मिट्टी के टीले में रामसांवरी के साथ शशिकला व गांवकी ही दो अन्य बालिकाएं मिट्टी खोदने में व्यस्त थीं, इसी दौरान मिट्टी का टीला चारों के ऊपर भरभराकर ढह गया। इस हादसे की जानकारी होतेही ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। मामले की जानकारी घूरपुर पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर आ गई। घूरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों का शव चीरघर भेज दिया गया है।
मिट्टी में दबे लोगों को निकालने के लिए मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ और एक साथ कई लोगों ने मिलकर मिट्टी हटाकर चारों लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां राम सांवरी और शशिकला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दोनों बालिकाओं का इलाज जारी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव मेंमातम पसर गया है।
यह भी पढ़ेंः घाटी में टारगेट किलिंगः शोपियां में यूपी के दो श्रमिकों की गोली मारकर हत्या