निकाय चुनावः संवेदनशील शंकरगढ़ के चुनाव पर तीन जिलों की पुलिस रखेगी नजर
निकाय चुनाव के लिए शंकरगढ़ में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की होगी विशेष निगरानी
नपं कार्यालय में हुई बैठक में तीन जनपदों के पुलिस कर्मचारी हुए शामिल, एसडीएम ने दिए निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव को संपन्न करवाने के लिए शुक्रवार को नपं शंकरगढ़ में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम बारा अबदुल्ला सुदन और एसीपी बारा संतलाल सरोज की अगुवाई में हुई बैठक में समीपवर्ती जनपद चित्रकूट और रींवा (मध्यप्रदेश) के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने पर चर्चा की गई।
मतदान केंद्र बनाए गए विद्यालयों के शिक्षकों से भी राय-मशविरा करते हुए चार मई को होने वाले मतदान की रणनीति तय की गई। नगर पंचायत में प्रथम चरण में चुनाव हो रहा है। इसके लिए प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह मिल गया है औरप्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासनिक अमला भी अपनी तैयारियों में लगा हुआ है।
शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय एसडीएम अब्दुल्ला सुदन ने बैठक की और एसीपी बारा संतलाल सरोज, एसओ मनोज कुमार सिंह, बीईओ शैलपति यादव, तहसीलदार बारा रमेशचंद्र पांडेय, जनेह प्रभारी (रींवा, एमपी) अनुराग अवस्थी, बरगढ़ (चित्रकूट) अंजनीलाल सिंह, एनटी राकेश कुमार यादव, ईओ संतोष कुमार वर्मा के अलावा मतदान केंद्र के शिक्षकों से भी मतदान को सकुशल संपन्न करवाने पर चर्चा की।
200 मीटर दूर लगाया जाएगा प्रत्याशी का बस्ताः एसडीएम ने कहा कि मतदान केंद्र पर लाइट, बिजली, पानी, शौचालय आदि का पर्याप्त इंतजाम रहना चाहिए। सुरक्षा के सारे बंदोबस्त पहले ही कर लिए जाएं। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाए। इसके अलावा प्रत्याशियों का बस्ता मतदान केंद्र से 200 मीटर बाहर और पर्ची देने वाले को 100 मीटर बाहर रखा जाएगा। मतदान केंद्र में सीसीटीवी कैमरा चालू होना चाहिए। इसके अलावा मतदान केंद्र में जहां मतदाता वोट देगा, वहां की रिकार्डिंग नहीं होनी चाहिए, ताकि वोट किसे गया, यह किसी को पता न चलने पाए। बता दें कि शंकरगढ़ में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज (संवेदनशील), राजा कमलाकर इंटर कालेज (अति संवेदनशील), पत्ती देवी बालिका इंटर कालेज और प्राइमरी स्कूल शंकरगढ़ है।