रावण के गिरते ही जयश्रीराम के उद्घोष से गूंजा नगर, जाहिद बेग ने किया मंच पूजन
चौरी तिराहे पर राम-रावण युद्ध देखने को उमड़ा सैलाब
प्रबोधनी एकादशी के दिन हुआ भरत मिलाप मंच का पूजन
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). प्रगति परिषद व रामलीला परिषद के तत्वावधान में चौरी बाजार का सुप्रसिद्ध भरत मिलाप के लिए शुक्रवार को प्रबोधनी एकादशी के दिन चौरी तिराहे पर विधि विधान से मंच पूजन किया गया। इस अवसर पर मंच पूजन में मुख्य अतिथि भदोही विधायक ज़ाहिद जमाल बेग व भदोही चेयरमैन अशोक जायसवाल के द्वारा विद्वान ब्राह्मणों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। इस अवसर पर भदोही विधायक जाहिद बेग ने मंच से जय श्रीराम का नारा लगाते हुए कहा, भरत मिलाप मेले में अनेकता में एकता देखने को मिली।
यह भी पढ़ेंः Black Buck death case: लंबी छलांग लगाने से फट गईं थीं मांसपेशियां
वहीं भरत मिलाप मेले में आए हुए सभी नागरिकों का वंदन व अभिनंदन किया। भदोही चेयरमैन अशोक जायसवाल ने कहा कि हम लोगों को अपने जीवन में भाई भरत के चरित्र से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कमेटी के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को देर शाम रावण महाराज का विशाल पुतला पूरे बाजार में गाजे-बाजे के साथ घुमाया गया। तत्पश्चात बाजार स्थित तिराहे पर राम व रावण का भयंकर युद्ध होता है। जहां पर भगवान राम के द्वारा रावण का वध कर दिया जाता है। असत्य पर सत्य की जीत होती है।
यह भी पढ़ेंः डेंगू के प्रकोप से बचने को लोकल लोगों की समिति रोजाना करेगी समीक्षा
वहीं हर-हर महादेव, जय श्रीराम के उद्द्घोष से मेला क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर विधायक भदोही जाहिद बेग, चेयरमैन भदोही अशोक जायसवाल, दिलीप यादव प्रधान, ताड़कनाथ जायसवाल, वीरेंद्र उर्फ़ टुन्ना जायसवाल, महबूब आलम प्रधान, मुन्ना सेठ, राजेंद्र मिश्र, विनोद द्विवेदी, सूक्खुराम मौर्य, इंदल चौरसिया, रवि जायसवाल, राधेश्याम यादव, वंशराज यादव, अभिषेक जायसवाल, वसंतलाल, मोदनवाल भगवती सेठ आदि उपस्थित रहे।