बद्रीनाथ तिवारी इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र की अगुवाई में चलाया गया जागरुकता अभियान
प्रयागराज (हरिप्रताप सिंह). उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नवंबर के महीने में यातायात जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का अनवरत आयोजन किया जा रहा है। स्कूल, कालेजों, चौराहों, बाजारों के साथ-साथ वाहन स्टैंडों पर भी पुलिस कर्मी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उसके पालन की अपील कर रहे हैं। यमुनापार के मेजा थाने की पुलिस भी इस दिशा में अनवरत प्रयासरत है। मेजा पुलिस की अगुवाई में शुक्रवार को क्षेत्रीय स्कूलों के बच्चों ने जागरुकता रैली भी निकाली।
यह भी पढ़ेंः मसुरियन धाम में लगा श्रद्धालुओं का तांता, पखवाराभर चलेगा मेला
यह भी पढ़ेंः BHADOHI: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 708 वाहनों का चालान
मेजा थाने के इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज मेजारोड में यातायात माह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी बच्चों को यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई और उनको जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ेंः दिन में स्कूल और रात में चौराहों पर पढ़ाया यातायात का पाठ
इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि यातायात जागरुकता कार्यक्रम के दौरान कालेज के जागरुक छात्र-छात्राओं ने पुलिस से कई प्रकार के सवाल भी पूछे, जिसका पुलिस ने माकूल जवाब तक बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक पांडेय व संरक्षक नीरज तिवारी सहित कालेज के शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।