बिजली के इस तार को पकड़कर झूला भी झूल सकते हैं!
बिना पोल के ही दौड़ा दी गई घरेलू लाइन, शिकायत पर यूपीपीसीएल ने दिया जवाब
प्रयागराज (राहुल सिंह). विद्युत विभाग की लापरवाही से जनपद के दक्षिणांचल में स्थित कोरांव में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। यहां पर घरेलू लाइन के लिए खींचा गया विद्युत तार जमीन से चंद फीट ऊपर लटक रहा है। यह तार इतना नीचे है कि इसे पकड़ झूला जा सकता है। मामले को लेकर पूर्व में भी कई दफा शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया। सोमवार को नगर पंचायत कोरांव के वार्ड संख्या चार निवासी अजय प्रकाश केशरी ने मामले की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की है।
यह भी पढ़ेंः
यह भी पढ़ेंः नगर पंचायत घोसिया में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, नुमान अहमद ने निकाला जुलूस
यह भी पढ़ेंः पूर्वांचल जब ट्रांसफार्मर खराब था तो मोटर और स्टार्टर कैसे बदल दिया!
अजय प्रकाश केशरी ने बताया कि टाउन एरिया कोरांव के गांधी चौराहा सेवार्ड संख्या चार के दयाशंकर बिहारी के आवास तक विद्युत केबल काफी ढीली हो गई है और यह जमीन के बिलकुल नजदीक लटक रही है, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। गनीमत यह है कि यह तार सड़क की पटरी से कुछ फासले पर स्थित है। फिर भी इस तार में मवेशी इत्यादि फंसकर हादसे का शिकार हो सकते हैं।
नगर निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने को तैयार अजयप्रकाश केशरी ने बताया कि उक्त तार को दौड़ाने में विद्युत पोल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। हालांकि इस मामले की शिकायत ट्विटर पर की गई तो यूपीपीसीएल की तरफ से तत्काल जवाब आया कि उक्त मामले की जांच और ढीले तार को ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।