श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन निकली भव्य शोभायात्रा
गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों भक्त हुए शामिल, 23 दिसंबर को हवन-पूजन संग होगा कथा का समापन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ के संकट मोचन मंदिर (पटहट रोड, स्वामी मार्केट) प्रांगण में श्रीमदभागवत कथा का आज शुभारंभ हो गया। प्रथम दिन कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ सैकड़ों भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए और भगवान का जयकारा लगाया।
श्रीमद भागवत कथा का आय़ोजन 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक स्वामी मार्केट, हनुमान मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। कथा के मुख्य वक्ता श्री वृंदावन धाम से पधारे विपिन कृष्ण शास्त्री महराज भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे। प्रथम दिन, आयोजन स्थल से राधा-कृष्ण समेत अन्य देवी-देवताओं की भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें तमाम कस्बावासी शामिल हुए।
समस्त कस्बावासियों के सहयोग से आयोजित इस भागवत कथा का समापन 23 दिसंबर को हवन पूजन औरप्रसाद वितरण से किया जाएगा। आयोजक ने समस्त कस्बा व क्षेत्र वासियों से भागवत कथा में शामिल होने की अपील की है।
यह भी पढ़ेंः चार स्कूलों के निरीक्षण में पांच मिले गैरहाजिर, बीएसए ने बच्चों के साथ की प्रार्थना
यह भी पढ़ेंः 24 घंटे भी नहीं बच सका दुष्कर्मी हत्याराः मुठभेड़ में गिरफ्तार, एसओ की जैकेट में लगी गोली
यह भी पढ़ेंः राजौरी में गोली लगने से दो लोगों की मौत, मिलिट्री हास्पिटल के पास हुई फायिंरग