हास्टल निर्माण के लिए सांसद ने रखी आधारशिला, कहा- बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रही सरकार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धनूपुर में एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास के लिए शनिवार को भूमिपूजन किया गया। भदोही के सांसद डा. रमेश बिंद ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। सांसद डा. रमेश बिंद ने कहा, सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत आवासीय विद्यालय की स्थापना करवाई जा रही है।
कहा, इस विद्यालय के उच्चीकरण होने से यहां की बालिकाओं को कक्षा 12 तक की निशुल्क शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो रही है। यह, इस क्षेत्र के निवासियों के लिए गर्व के विषय के साथ-साथ, सामाजिक सुरक्षा व शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में एक बहुत महत्वपूर्ण कदम भी है।
यह भी पढ़ेंः शैक्षिक भ्रमण पर प्रयागराज आ रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, दो बच्चों की मौत
यह भी पढ़ेंः आपकी मदद के लिए हर वक्त तैयार है पुलिसः मनोज कुमार सिंह
यह भी पढ़ेंः आतंकवाद की नर्सरी है पाकिस्तानः भाजपाइयों ने शंकरगढ़ में फूंका बिलावल का पुतला
सांसद ने कहा, मैं इस कार्य के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि क्षेत्र के निवासियों द्वारा अपनी बालिकाओं का प्रवेश इस विद्यालय में कराया जाएगा और गुणवत्तायुक्त शिक्षा उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। सांसद डा. रमेश बिंद का स्वागत बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने किया। अतिथियों का स्वागत जिला समन्वयक बालिका सुनीता चौधरी ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धनूपुर की वार्डन ने किया। इस मौके पर प्रभाशंकर पांडेय, डा. सुनीता चौधरी के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।