कोविड-19 से मुकाबला के लिए एसआरएन में 100 बेड का हास्पिटल तैयार, डाक्टर तैनात
मरीजों की संख्या बढ़ने पर तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय भेजे जाएंगे मरीज, बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए जांच केंद्र स्थापित किए जाने के निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पड़ोसी देश में ओमिक्रान के नये वैरिएंट बीएफ-7 की आहट मिलते ही स्वास्थ्य महकमे ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। शासन और उच्चाधिकारियों से मिले दिशा-निर्देश के क्रम में एसआरएन में 100 बेड की बना ली गई है। यहां पर उपयोगी दवाओं, उपकरणों के साथ-साथ डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन ने बताया कि यदि मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है तो एल-2 कोविड-19 चिकित्सालय के रूप में तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का सहारा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः कोविड-19 की किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए हम तैयारः तेजस्वी यादव
यह भी पढ़ेंः नजम सेठी को मिली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान, रमीज राजा बाहर
यह भी पढ़ेंः बूस्टर डोज लगवाएं और तनिक भी लक्षण दिखे तो तत्काल जांच करवाएं: संतोष चक
सीएमओ ने बताया कि विभिन्न देशों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। हवाई, ट्रेन और बस से प्रयागराज आने वाले लोगों की जांच के लिए जगह-जगह जांच केंद्र की स्थापना का प्रयास शुरू कर दिया गया है। बताया कि जिले में आक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए दस आक्सीजन प्लांट पहले से ही सक्रिय हैं। इन्हे दुरुस्त और तैयार हालत में रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी तरह जिले के सभी राजकीय अस्पतालों में वेंटीलेटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य उपयोगी उपकरणों को सक्रिय रखने के लिए हिदायत दी गई है। इसके अलावा सीएमओ ने सभी लोगों से कोविड-19 से बचाव वाले नियमों के पालन की अपील की है। सीएमओ ने कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। किसी भी प्रकार का लक्षण प्रतीत होने पर नजदीकी जांच केंद्र में कोविड-19 की जांच करवाएं और यदि अभी तक किसी का बूस्टर डोज न लग पाया हो तो वह बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।