मोटरसाइकिल के इंजन, तमंचा संग दो गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (the live ink desk). मानधाता पुलिस ने बाइक के इंजन व तमंचा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर अनुज यादव ने बताया कि वह हमराहियों केस थ चेकिंग पर थे, इसी दौरान क्षेत्र के गजेहड़ी पुलिया के पास से मोटर साइकिल सवार सचिन गौतम और फूलचंद्र को चोरी के एक अदद मोटर साइकिल के इंजन और अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने बताया गया कि उनकी गैंग में दो और लोग हैं, जो बाइक चोरी करके उसका पुर्जा अलग-अलग करके बेचने का कार्य करते हैं। बरामद इंजन चोरी का है, जिसे बेचने के लिए जेठवारा जा रहे थे। दोनों के पास से बरामद मोटर साइकिल को सीज कर दिया गया है। सचिन रूपपुर और फूलचंद्र मानधाता थाना क्षेत्र के रूपपुर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, शहीदों को किया नमन
दूसरी तरफ कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर डीडी फ्लेक्स टॉकीज के पास से धारा 454, 380, 411 के दो अभियुक्तों को चोरी के विभिन्न सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद सामान चोरी का है, जिसे पांच अगस्त को कोतवाली नगर के गुरुद्वारा के पास एक व्यक्ति के मकान से चुराया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने धरे गए शातिर चोर मो0 नसीम उर्फ छोटू पुत्र मो0 जहीर (निवासी विवेकनगर, थाना कोतवाली नगर) और मो0 समीर पुत्र मो0 नसीर (निवासी कांशीराम कालोनी, सरोज चौराहा, थाना कोतवाली नगर) का चालान भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः पूर्व विधायक के घर बमबाजीः दहेज हत्या की रंजिश में साले ने फेंकवाया था बम