अवध

संपूर्ण समाधान दिवसः कड़कड़ाती ठंड में डीएम से शिकायत करने पहुंचे 73 फरियादी

शिकायत लेकर आए 90 वर्षीय बुजुर्ग को जिलाधिकारी ने दिया कंबल

राजस्व के मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम को निस्तारण का निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). साल 2023 के प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील सदर में जिलाधिकारी ने शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल 73 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें से तीन का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। 73 शिकायतों में 37 मामले राजस्व विभाग से जुड़े रहे।

शिकायतों की सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्रवाई एवं निस्तारण के लिए निर्देशित किया, साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि निस्तारण में ढिलाई पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकतावाले बिंदुओं में से एक है, इसमें लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।

यह भी पढ़ेंः ट्रक की टक्कर से प्रभारी निरीक्षक की मौत, सरकारी कार्य से जा रहे थे रायबरेली

यह भी पढ़ेंः  रानीगंज रेलवे फाटक के पास लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

यह भी पढ़ेंः सीसीटीवी की निगरानी में होंगी इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

समाधान दिवस में मकान पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आए बुजुर्ग दंपति मथुरा प्रसाद व श्याम कुमारी (निवासी कीडगंज) की समस्या को जिलाधिकारी ने सुनते हुए थानाध्यक्ष कीडगंज को मौके पर जाकर अविलंब कब्जा खाली कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बुजुर्ग दंपति को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी दिया। इसी प्रकार सावित्री देवी ग्राम प्रधान अहमदपुर, पावन सदर ने कुछ लोगों के द्वारा बंजर भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत की।

इसी क्रम में शबनम परवीन पत्नी रईस उल्ला (निवासिनी म्योररोड, राजापुर) ने अपने देवर के द्वारा रास्ते पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर एवं थानाध्यक्ष को निस्तारण का आदेश दिया। इसी प्रकार मंजू देवी पत्नी अरूण कुमार पाल (निवासिनी बेनीगंज) ने जमीन की खरीद में धोखाधड़ी की शिकायत की। इसकी जांच एसडीएम सदर व सीओ को सौंपी गई।

संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 73 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें राजस्व विभाग की 37, पुलिस विभाग की 10, विकास विभाग की चार, शिक्षा विभाग की एक एवं अन्य विभागों की 21 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर डीसीपी संतोष कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, पीडी एके मौर्य, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button