किसानों, गरीबों के सपने कुचल रही भाजपा सरकारः आरके वर्मा
रानीगंज विधायक आरके वर्मा ने समाजसेवी स्व. रामदुलारे यादव की छठवीं पुण्यतिथि दी श्रद्धांजलि
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). रानीगंज विधायक आरके वर्मा ने सोमवार को समाजसेवी स्व. रामदुलारे यादव की छठवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किया। ग्राम पंचायत धारूपुर में स्व. रामदुलारे यादव के प्रेरणास्थल पर आयोजित स्मृति दिवस समारोह में विधायक के साथ तमाम स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने रामदुलारे यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की।
स्थानीय जनसामान्य से मुखातिब विधायक आरके वर्मा ने बाबू रामदुलारे यादव की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने की सराहना की। छठवीं पुण्यतिथि समारोह के मौके पर विधायक ने कहा, आप सभी लोगों ने उनके (स्व. रामदुलारे यादव) विचारों और समाजसेवा की भावना के उद्देश्य को जीवित रखा है। वह भले ही पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन वह हमारी, आपकी स्मृतियों में विद्यमान हैं। उनके विचार हम सभी को आजीवन प्रेरणा देते रहेंगे।
विधायक आरके वर्मा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी हमला बोला। कहा, चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों द्वारा ईंधन की कीमतों को लेकर झूठ बोले गए। आम जनता को झूठा आश्वासन दिया गया। और, चुनाव के बाद डीजल और पेट्रोल की कीमत क्या है, यह बताने की जरूरत नहीं है। हर घर की जरूरत रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा इजाफा किया गया। अब भाजपा सरकार युवाओं को विकास का झूठा झुनझुना पकड़ाकर वाहवाही लूटने में व्यस्त है।
विधायक ने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार गांव के गरीबों, किसानों के हित का झूठा ढोंग करती है। जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, किसकी आमदनी बढ़ी और किसकी आमदनी घट गई, यह सभी को मालूम है। कृषि प्रधान देश में किसानों की आय बढ़ने के बजाय पूंजीपतियों की आमदनी बढ़ाई जा रही है और गरीब, किसान छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए दर-दर भटक रहा है।
यह भी पढ़ेंः पेंशन पाने के लिए 15 जनवरी तक करवाएं आधार का प्रमाणीकरण
यह भी पढ़ेंः डिजिटल युग में भी अध्ययन के लिए किताबों का महत्व बरकरारः वीसी
यह भी पढ़ेंः माघ मेलाः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने समझाया लोक अदालत का महत्व
आज, कड़ी मेहनत और संघर्ष के बावजूद खेतों में किसानों की खड़ी फसल नहीं बच पा रही है। प्रदेश सरकार के द्वारा छुट्टा मवेशियों के लिए बनवाए गए शेल्टर होम कागजों पर चल रहे हैं। कार्य़क्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय सिंह ने भी संबोधित किया। आयोजक एडवोकेट अर्जुनप्रसाद यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सदर विधानसभा के पूर्व विधायक नागेंद्र प्रसाद (मुन्ना यादव), पूर्व प्रधानाचार्य माता प्रसाद पांडेय, प्रधानपति ओमप्रकाश जायसवाल, मुन्ना मिश्र, जीतलाल यादव, सोहनलाल सरोज के अलावा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष राकेश यादव, सचिव अमरेश यादव आदि मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से लालगंज कोतवाली के कोतवाल कमलेश पाल भी मय फोर्स मौजूद रहे।