कबाड़ से जुगाड़ः डायट के प्रशिक्षुओं ने ‘कबाड़’ को दिया खूबसूरत आकार
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुई कार्यशाला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ‘कबाड़ से जुगाड़’ पर आधारित एक कला एवं क्राफ्ट कार्य़शाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण (डायट) संस्थान में किया गया। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य-डायट के निर्देशन में आयोजित कार्य़शाला में प्रशिक्षुओं ने निष्प्रयोज्य हो चुकी वस्तुओं से इस्तेमाल की जा सकने वाली वस्तुओं का निर्माण कर अपनी कला प्रतिभा का परिचय दिया।
डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के निर्देशन और प्रवक्ता निधि मिश्रा के संयोजन में आयोजित कार्य़शाला के चीफ गेस्ट डायट के प्राचार्य हृदय राम आजाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव लाल (अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज) एवं आरएन विश्वकर्मा (उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक) रहे। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बुके देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ेंः सड़क सुरक्षा माहः ड्राइव करते समय यूज कर रहे थे फोन, चालान
यह भी पढ़ेंः सामाजिक चेतना का केंद्र है नुक्कड़ नाटक : डा. श्लेष गौतम
यह भी पढ़ेंः 10 फरवरी से घर-घर पहुंचेगी फाइलेरिया की दवा, जरूर करें सेवन
चीफ गेस्ट डायट प्राचार्य हृदय राम आजाद ने स्वरचित कविता सुनाई, जिससे प्रशिक्षुओं में उत्साह का संचार हुआ। कार्यशाला में सभी प्रशिक्षुओं द्वारा कला एवं क्राफ्ट से संबंधित ‘कबाड़ से जुगाड़’ पर आधारित दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली रोजपरक वस्तुओं का निर्माण किया गया। प्रशिक्षुओं की सृजनात्मकता एवं उत्साह की अतिथियों ने प्रशंसा की।
इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, आलोक तिवारी, ममता यादव, प्रवक्ता सुरभि सिंह, वर्तिका कुशवाहा, अमित सिंह, पंकज यादव, अब्दुल मोहयी, डा. राजेश पांडेय, वीरभद्र प्रताप, कुलभूषण मौर्य, डीएनएस स्टाफ घनश्याम सिंह, रोशनलाल शर्मा, गगनचंद्र गौतम, प्रधान सहायक अनिल पांडेय, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा समेत समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे। संचालन संजय यादव ने किया।