अवध

ग्रामीणांचल में शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्वतंत्रता दिवस का पर्व ग्रामीणांचल में धूमधाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा की धूम रही। सुबह से शुरू हुआ आयोजनों का सिलसिला दिनभर चला। बारा तहसील मुख्यालय पर एसडीएम, बारा थाने पर प्रभारी ने ध्वजारोहण किया और अमर शहीदों को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। समाजसेवी संस्थाओं ने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।  गरीबों में फल का वितरण करते हुए और बच्चों में मिठाई का वितरण किया।

जश्न-ए-आजादी के मौके पर दूसरे पहर भी कई स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल के दायरे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ, 15 अगस्त के मौके पर यमुनापार के घूरपुर, जसरा, नारीबारी, शंकरगढ़ समेत तमाम इलाकों में ध्वजारोहण कर धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बारा में प्रबंधक अमिताभ अग्रवाल, एचआर हेड ललन सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया।

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री नंदी ने फहराया तिरंगा, स्मृति चिन्ह भेंटकर बढ़ाया मान

इसी तरह नगर पंचायत कार्यालय शंकरगढ़ में चेयरमैन लल्लू कनौजिया की अगुवाई में ध्वजारोहण किया गया। मौके पर ईओ सत्येंद्र प्रकाश चौरसिया, लिपिक प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, दीपेंद्र शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी, अमित कुमार, कौशल कुमार, सभासद सुधा गुप्ता सुजीत कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे। विकास खंड परिसर शंकरगढ़ में खंड विकास अधिकारी रामविलास राय की अगुवाई में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर एडीओ (पंचायत) प्रेमचंद सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मौर्य, दीपेश सिंह, शशिकांत आदि लोग रहे।

यह भी पढ़ेंः गोविंदगंज से विधायक रहल बाहुबली राजन तिवारी गिरफ्तार

इसी तरह ब्लॉक संसाधन केंद्र शंकरगढ़ में खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव और कंपोजिट विद्यालय शंकरगढ़ में समाजसेवी रामखेलावन गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह,  नवोदित शिक्षा केंद्र और कैंब्रिज हाई स्कूल एंड इंटर कॉलेज में प्रबंधक संतोष त्रिपाठी, एसबीएस एकेडमी लाइनपार में प्रबंधक एसबी सिंह, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल शंकरगढ़ में प्रकाश चंद्र मिश्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुंदवा में प्रबंधक छविलाल सिंह द्वारा झंडा फहराया गया।

यह भी पढ़ेंः मामूली विवाद में गोली मारकर भाग रहे आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार

इसी तरह सेंट जोसेफ स्कूल लखनपुर में प्रधानाचार्य रवि जोसफ, वन रेंज कार्यालय शंकरगढ़ में वन क्षेत्राधिकारी अवधेश सिंह, शंकरगढ़ थाना परिसर में एसओ मनोज कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह आरपीएफ कार्यालय शंकरगढ़ में आरएस ध्यानी, विद्युत सब स्टेशन शंकरगढ़, सीडीपीओ कार्यालय शंकरगढ़ समेत समस्त सरकारी संगठनों और अर्द्ध सरकारी जगहों में धूमधाम से मनाया गया।

व्यापार मंडल ने निकाली तिरंगा रैलीः व्यापार मंडल शंकरगढ़ द्वारा कस्बे में रैली निकाली गई और शहीदों को नमन किया गया। व्यापार मंडल द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी में बारा विधायक डॉ वाचस्पति, सीओ बारा, मूलचंद गुप्ता, सुधा गुप्ता, रोहित केसरवानी, रतन केसरवानी, जय केसरवानी, राजेश केसरवानी, हरिश्चंद्र वर्मा, राजू केसरवानी, वेद केसरवानी, अरविंद केसरवानी, अनुज केसरवानी समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान दिनभर डीजे की धुन और भारत माता की जय का उद्घोष सुनाई पड़ता रहा।

यह भी पढ़ेंः फड़ सजाए बैठे थे जुआरी, 1.15 लाख नगद संग दर्जनभर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button