अवध

भारत में सबसे पहले महात्मा गांधी ने देखा था समाजवाद का सपनाः नरेंद्र सिंह

जयंती पर याद किए गए समाजवादी पुरोधा डा. राममनोहर लोहिया

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी आंदोलन के प्रणेता डा. राममनोहर लोहिया (Dr. Ram Manohar Lohia) की जयंती गुरुवार को मनाई गई। समाजवादी पार्टी के द्वारा सिविल लाइंस में स्थित डा.लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनके संघर्षों को याद करते हुए उनके विचारों पर चलनेका संकल्प लिया गया। सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए समाजवाद एक खूबसूरत सपना है, जिसे भारत में सबसे पहले महात्मा गांधी ने देखा। उसे डा. लोहिया ने कर्म योग में परिवर्तित किया।

कहा कि यह सही है कि कुछ लोग समाजवाद आने के इस कदर विरोधी हैं कि उन्हें समाजवाद शब्द में ही द्वेष नजर आने लगा है। नरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि समाजवादी आंदोलन के प्रवर्तक डा. लोहिया ने जिस समाजवाद का सपना देखा था अब वह अखिलेश यादव के संघर्षों से पूरा होता दिख रहा है। डा. लोहिया के हम सभी अनुयायियों को संकल्प लेना होगा कि अखिलेश यादव के हर संघर्ष में कदम से कदम मिलकर चलें।

चैत्र प्रतिपदा पर पथ संचलनः राजभवन से कतारबद्ध होकर निकले कार्यकर्ता
Hindu Months: A Calendar of Festivals and Celebrations
ओला और बरसात से हुए नुकसान का शीघ्र मिलेग मुआवजा, किसानों से मिले जिलाधिकारी

सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन एवं पूर्व जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने उपस्थित जनों से संकल्प के साथ समाजवादी आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की गई, साथ डा. लोहिया के विचारों एवं अखिलेश यादव के संघर्षों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया। इस दौरान सपाइयों ने धरती पुत्र ‘मुलायम सिंह यादव अमर रहें’ के भी नारे लगाए गए।

इस मौके पर नरेंद्र सिंह, सैय्यद इफ़्तेख़ार हुसैन, कमल सिंह यादव, दान बहादुर मधुर, हिमांशु कुमार सिंह, कमला यादव, कुलदीप यादव, सर्वेश यादव, अंजनी मिश्र, विक्रम यादव, सचिन श्रीवास्तव, अवधेश वर्मा, रवींद्र यादव, दिनेश यादव, आरएन यादव, संजीव यादव, शेखर यादव, मुकेश आदि मौजूद रहे। यह जानकारी पूर्व प्रवक्ता दान बहादुर माधुर ने दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button