अवध

विश्व टीबी दिवसः 2025 तक सभी गांवों से टीबी को खत्म करने का संकल्प

जागरुकता को सीएमओ दफ्तर से निकाली गई जागरुकता रैली, सीएमओ ने किया रवाना

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). टीबी (तपेदिक अथवा क्षयरोग) की जागरुकता को लेकर विश्व टीबी दिवस (world tb day) पर जनपद में विविध आयोजन हुए। जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को तपेदिक से बचने के तौर-तरीके सुझाए गए। अस्पतालों और स्कूलों से रैली निकाली गई। विद्यालयों में भी इस बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में जागरूक किया गया।

इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर सीएमओ डा. आशु पांडेय व जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अरुण कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर एक जागरुकता रैली को रवाना किया। यह रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निकलकर जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए कटरा, मनमोहन पार्क, ट्रैफिक चौराहा होते हुए जिला क्षय नियंत्रण केंद्र पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सजीव प्रसारण देखा। इसके पश्चात सीएमओ सभागार में गोष्ठी हुई। जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में सात मरीजों को लायंस क्लब एंजिल्स ने 20 मरीजों को गोद लिया। मेडिकल कालेज और 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गोद लिए रोगियों को पोषण किट वितरित किया गया।

Tuberculosis in India: A Persistent Public Health Challenge
विश्व क्षय रोग दिवसः डाक विभाग भी निभा रहा अहम भूमिका
प्रभारी मंत्री ने की समीक्षाः 25 में सिर्फ पांच कार्य पूरे होने पर यूपीपीसीएल को मिली फटकार

सीएमओ डा. आशु पांडेय ने कहा कि वर्ष  इस वर्ष की थीम “yes we can end TB”  निर्धारित की गई है और हम मिलकर इसे पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2025 तक जनपद समेत पूरे देश से क्षय रोग समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी क्रम में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आज टीबी इकाइयों, डेजिग्नेटेड माइक्रोस्कोपिक सेंटर और गांवों में सामुदायिक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में प्रभात रैली, गोष्ठी जागरूकता एवं  अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब हमारा प्रयास क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायतें बनाना है।

उन्होंने कहा कि आज वर्ड टीबी डे मनाने का उद्देश्य ही यही है कि लोगों को इस बीमारी के बारे में पूरी तरह जागरूक किया जाए और लक्षण वाले या संक्रमित व्यक्ति का तत्काल इलाज शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि बताया कि इस साल विश्व क्षय रोग दिवस की थीम है, “हां! हम टीबी खत्म कर सकते हैं”, यह थीम तभी सार्थक होगी। जब इस रोग की समाप्ति के लिए समाज का हर व्यक्ति सहयोग करे। अधिकाधिक लोग निक्षय मित्र के रूप में क्षय रोगियों को गोद लें और उन्हें क्षय रोग से स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर अब हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जा रहा है। इन दिवस पर तत्काल जांच और तत्काल इलाज शुरू करने की व्यवस्था है। इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है। क्षय रोग के नोडल अधिकारी डा. अरुण कुमार तिवारी  ने जनपदवासियों से सक्षम लोगों और संस्थाओं से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button