प्रयागराज पहुंचे आब्जर्वर, पहले ही दिन स्ट्रांग रूम और संवेदनशील केंद्रों का लिया जायजा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रेक्षक आलोक कुमार तृतीय और कृतिका शर्मा ने प्रयागराज पहुंचकर पहले ही दिन स्ट्रांग रूम और संवेदनशील मतदान केंद्रों का मुआयना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री के साथ आब्जर्वर आलोक कुमार ने मुंडेरा मंडी में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की तैयारियां भी देखी।
निर्वाचन प्रेक्षक आलोक कुमार ने ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग कार्य की प्रगति, मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों के जमा करने, जमा करने के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की व्यवस्था व मतगणना स्थल, साफ-सफाई, विद्युत, पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
चुनाव कार्यों में नहीं चलेगी मनमानीः निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ एफआईआर |
मोक्ष प्राप्ति का सबसे सरल माध्यम है शिव-शक्ति की उपासनाः शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती |
उन्होंने मतदान के उपरांत मुंडेरा मंडी में ईवीएम को जमा करने के लिए आने वाले वाहनों की पार्किंग व मतगणना के दिन आने वाले वाहनों के लिए यातायात की व्यवस्था की जानकारी ली इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके पूर्व आब्जर्वर आलोक कुमार तृतीय एवं कृतिका शर्मा ने संगम सभागार में तैयारियों के संबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रेक्षकों ने चुनाव को सकुशल, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मिनी सदन में पहुंचने के लिए आम आदमी पार्टी ने पकड़ी रफ्तार |
कोरांव में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया रोडशो, कार्यकर्ताओं में भरा जोश |
आॉब्जर्वर ने नगर पंचायत शंकरगढ़ के संवेदनशील बूथों का किया मुआयना |