दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था स्नातक की छात्रा का शव
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कंधई थाना क्षेत्र के सरवरपुर की रहने वाली स्नातक की छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर चीरघर भेजा। सरवरपुर की रहने वाली छाया (18) पुत्री गिरजाशंकर की बेटी छाया स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। सोमवार को छाया ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना कीजानकारी सबसे पहले छाया की मां मालती को उस समय हुई, जब मां बेटी को आवाज लगाते हुए उसके कमरे की तरफ गई तो टीनशेड में बेटी का शव लटकता देखा।
बेटी को फांसी केफंदे पर लटकता देख मां मालती देवीकी चीख निकलगई। परिवार के लोगों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने छाया को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, परिजनों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। हालांकि, छात्रा ने फांसी क्यों लगाई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छाया के पिता गिरजाशंकर रोजी-रोजगार के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं। छाया चार बहनों में सबसे छोटी थी।
दुकान बंद कर घर लौट रहे सराफा व्यापारी से लूट
प्रतापगढ़. मानिकपुर थाना क्षेत्र में दुकान बंद करके घर लौट रहे सराफा कारोबारी को तमंचा सटाकर जेवरात से भरा बैग बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। जानकारी के मुताबिक मानिकपुर थाना क्षेत्र के गोतनी के रहने वाले सरयूप्रसाद निषाद पुत्र राजाराम निषाद मानिकपुर कस्बे में सराफा की दुकान चलाते हैं। वह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। सरयूप्रसाद के साथ उनका बेटा पंकज निषाद भी था। जैसे ही दोनों गंगा नहर (मन्ना का पुरवा) के समीप पहुंचे, दो मोटरसाइकिल पर आए चार लोगों ने ओवरटेक कर सरयूप्रसाद को रोक लिया और तमंचा सटाकर बैग छीन लिया, साथ ही सरयू प्रसाद के मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और फेंक दिया।
अचानक हुई वारदात से हैरान सरयूप्रसाद कुछ करपाता, इससे पहले ही लुटेरे गोली मारने की धमकी देते हुए भा निकले। इसके बाद सरयूप्रसाद ने किसी तरह मामले की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर मुकामी पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन के साथ-साथ लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी की गई, पर कोई फायदा नहीं हुआ। इस मामले में भुक्तभोगी सरयूप्रसाद निषाद ने मानिकपुर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि उसके बैग में 20 हजार रुपये नगद, लगभग पांच लाख के जेवरात थे। मानिकपुर पुलिस के मुताबिक कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।