प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमः स्वरोजगार के लिए करें आनलाइन आवेदन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के तहत रोजगार खड़ा करने के तीन वर्ष के उपरांत विस्तार के लिए भी अनुदान सहित ऋण देने का प्रावधान किया गया है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामअवतार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए वित्तीय वर्ष-2023-24 में 592 लोगों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य प्रयागराज जिले को मिला है। इस योजना के तहत निर्माण क्षेत्र में 50.00 लाख तक और सेवा क्षेत्र के लिए 20.00 लाख रुपये तक का ऋण बैंक के माध्यम से प्राप्त कर रोजगार शुरू किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि योजना में ग्रामीण क्षेत्र के आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत लाभार्थियों को और शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों के ले 15-25 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है। द्वितीय ऋण के लिए तीन वर्ष के उपरांत सफल इकाइयों को विस्तार के लिए एक करोड़ तक का ऋण एवं 15 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है।
इसके लिए आनलाइन वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/ पर जाकर pmegpe portal पर क्लिक कर एजेंसी KVIB का चयन करते हुए आवेदन किया जा सकता है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, विकास भवन में संपर्क किया जा सकता है।
सतना से गंगा स्नान को आए दो युवक गंगा में डूबे, एक को बचाया गया |
जूही में अमृत सरोवर का लोकार्पणः सांसद ने कहा- तालाबों का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी |