अवैध खनन और परिवहन पर सीधे तौर पर थानेदार होंगे जिम्मेदार
जिलाधिकारी ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश, टास्क फोर्स ने की चार दर्जन वाहनों के खिलाफ कार्यवाही
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन और परिवहन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कियाजाएगा। इस पर अंकुश लगाए जाने के लिए डीएम ने प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को संगम सभागार में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अब तक की गई कार्यवाही की भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री नेकी अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में अवैध खनन व अवैध निर्देशित किया कि अवैध खनन न होने पाए। उपजिलाधिकारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त यह सुनिश्चित कराएं कि उनके क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा है।
महापौर उमेशचंद्र केसरवानी ने ली शपथ, अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सौंपा राजदंड |
नगर पंचायत कोरांव में बनी नई सरकार, चेयरमैन ओम केशरी ने ली शपथ |
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिसका जितना पट्टा निर्धारित किया गया है, यदि उससे अधिक खनन करते हुए पाया गया तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही पट्टाधारकों को खनन वाले स्थान पर पीटीजेट कैमरा, पिलर और तौल मशीन लगाने का भी निर्देश दिया। अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए जिलाधिकारी ने टास्ट फोर्स का गठन किया है, जिसमें एसडीएम, एआरटीओ, एसीपी एवं खनन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में 25 मई को टास्क फोर्स द्वारा नौ वाहन सीज किए गए, जबकि 45 का चालान किया गया। संगम सभागार में हुई बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, एडीएम (फाइनेंस) जगदंबा सिंह, उपजिलाधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, एआरटीओ एवं खनन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।