सेंट मेरीज स्कूल तरांव में मनाई गई गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
प्रयागराज (राहुल सिंह). सेंट मेरीज स्कूल तरांव, कोरांव में आज गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जॉर्ज मेडेपल्ली ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके उपदेशों को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। फादर जार्ज मेडेपल्ली ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर रोशनी डाली।
फॉदर ने कहा, शास्त्री जी के द्वारा दिए गए नारे ‘जय जवान- जय किसान’ का महत्व आज भी उतना ही है। उन्होंने बच्चों को इसका भाव समझाया। कहा, दोनों महान विभूतियों का भारत का विकास और निर्माण में अतुलनीय योगदान है।
इस दौरान विद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर निबंध लेखन, पत्र लेखन, स्केच प्रतियोगता का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में सिस्टर रोशनी, सिस्टर रोजिली, सिस्टर रूबी के साथ सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।