पूर्णागिरि मेले में दर्दनाक सड़क हादसा, यूपी के पांच श्रद्धालुओं की मौत
चंपावत (the live ink desk). चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन उत्तराखंड (UK) के चंपावत (Champawat) जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे (Accident) में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सभी लोग उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं और बहराइच जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह हादसा आज सुबह पार्किंग स्थल पर हुआ।
बताते चलें कि उत्तराखंड के चंपावत जिले में पूर्णागिरि मेले (Poornagiri fair) का आयोजन चल रहा है। इसी मेले में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गुरुवार की सुबह पूर्णागिरि मेले में पार्किंग स्थल पर एक निजी बस को चालक पार्क करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बस रुकने के बजाय अनियंत्रित हो गई और रास्ते में आए तीर्थयात्रियों को कुचलते हुए ढलान की तरफ आगे बढ़ गई।
भाजपाः राजस्थान, बिहार, ओडिशा और दिल्ली को मिले नये प्रदेश अध्यक्ष |
भारत में सबसे पहले महात्मा गांधी ने देखा था समाजवाद का सपनाः नरेंद्र सिंह |
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बस हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को स्थानीय पुलिस-प्रशासन की मदद से नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सात लोगों का इलाज जारी है। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के बदायूं और बहराइच जनपद के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चंपावत जनपद के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बताते चलें कि पूर्णागिरि का मेला चंपावत जनपद के टनकपुर (थुलीगढ़) में लगता है।