सेवायोजन दफ्तर में लगेगा रोजगार मेला, 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले (Employment fair) का आयोजन 31 मई को किया जा रहा है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय रोजगार मेले का शुभारंभ सुबह दस बजे से किया जाएगा। सहायक निदेशक रत्नाकर अस्थाना ने बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग ले रही हैं।
जिसमें पीपल ट्री आनलाइन, सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, पिंच सेक्योरिटी सर्विस, एलएलपी, बजाज कैपिटल इंश्योरेंस बुकिंग लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, जी4एस सिक्योरिटी साल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं डस्की स्टैलियन कंसल्टेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा।
सहायक निदेशक ने बताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, /डिप्लोमा उत्तीर्ण भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in से प्राप्त किया जा सकता है।