अवध

आर्मी ऑफिसर बन देश सेवा करना चाहती हैं आर्य़ा, पिता भी सेना में सूबेदार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आर्मी पब्लिक स्कूल (ओल्ड कैंट) से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली आर्या सिंह सेना में आफिसर ( army officer) बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। देश सेवा की भावना आर्या सिंह को उनके परिवार से ही मिली। आर्या के पिता देवेंद्र कुमार सिंह सेना में ही सूबेदार (JCO) के पद पर कार्यरत हैं।

हाईस्कूल में सीबीएसई बोर्ड से 94.2 फीसद अंक पाने वाली आर्या सिंह ने कभी भी कोचिंग नहीं है। सेल्फ स्टडी को उन्होंने अपना हथियार बनाया। घर में उनकी मां रश्मि उर्फ चंचल सिंह और नाना आरपी सिंह पढ़ाई में काफी सपोर्ट करते हैं। आर्या के 90 प्लस स्कोर करने पर पूरा परिवार गदगद है।

यमुनापार के नैनी, डांडी ( विद्यानगर) की रहने वाली आर्या सिंह अब आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी कर रही हैं। सेना में भर्ती होने के लिए वह सीडीएस और एनडीए की तैयारी में अभी सेजुट गई हैं। एनडीए की परीक्षा साल में दो बार यूपीएससी के द्वारा ली जाती है।

शिया पीजी कालेज में भाई-भाभी असिस्टेंट प्रोफेसर और साला मैनेजरः शमील शमसी
URC portal पर करवाएं पंजीकरणः सूक्ष्म उद्यमियों को मिलेगा पांच लाख का दुर्घटना बीमा
Revenue Council: पांच वर्ष पुराने राजस्व वादों को सबसे पहले निस्तारित करने का आदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button