अवध

डेंगू नियंत्रणः सफाई अभियान की निगरानी को करें ड्रोन का इस्तेमाल

जनपदीय समिति के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने, जागरुक करने का निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने डेंगू व अन्य संचारी रोगों (dengue and other communicable diseases) पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित समन्वय समिति के साथ बैठक की। शनिवार को संगम सभागार में हुई बैठक में डीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना के मुताबिक प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी को नाला, नाली, तालाबों, खाली स्थानों को चिन्हित करते हुए युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा, नाला, खाली स्पाट, तालाबों सहित अन्य स्थलों के सफाई कार्य की ड्रोन से निगरानी की जाए।

जिलाधिकारी ने क्यूआरटी टीम के माध्यम से निगरानी के लिए कहा है। डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक करने, बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने, जल-जमाव न होने देने के लिए जागरुक करने को कहा। मलेरिया अधिकारी को डेंगू से बचाव एवं डेंगू के लक्षणों के बारे में पंफलेट छपवाकर लोगों के मध्य उसका वितरण कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को मच्छरदानी के इस्तेमाल के लिए जागरुक किया जाए।

Balasore में 24 घंटे से नानस्टाप चल रहा रेस्क्यू आपरेशन, 288 हुई मृतकों की संख्या
कफन में लिपटा बेटे का शव देख फटा कलेजा, फंदे पर लटका मिला था रोहित

जिलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने, वहां से बाढ़ का पानी निकलने के बाद जल-जमाव न होने देने के लिए पहले से ही प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। सफाई अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए क्षेत्रवार जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती, झाड़ियों की नियमित कटाई की व्यवस्था बनाने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम को क्रियाशील बनाने, फागिंग मशीनों की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने की हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने डेंगू की टेस्टिंग के लिए पहले से ही समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किए जाने, प्राइवेट अस्पतालों के साथ कार्यशाला आयोजित कर अच्छे ढंग से प्रशिक्षण देने को कहा। ब्लड डोनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने एवं प्लेटलेट्स की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाए रखने के लिए कार्ययोजना के अनुसार कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर सीएमओ आशु पांडेय, एसीएमओ, सीएमएस समेत सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

 प्राइवेट हास्पिटल और पैथालॉजी संचालक UDSP पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण
समस्या समाधान से फरियादी का संतुष्ट होना बहुत जरूरीः जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button