दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, लालगंज से चोरी हुई थी बाइक
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). बाघराय और अंतू पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ के बाद दोनों काचालान भेज दिया गया है। बाघराय के उप निरीक्षक जगदीशप्रसाद ने बताया कि एक सितंबर को ग्राम बिहार देवर पट्टी में सार्वजनिक शौचालय के सामने से बाइक चोरी का केस धारा 379 के तहत दर्ज किया गया था।
शुक्रवार को चेकिंग के दौरान वीरेंद्र कुमार यादव यादव पुत्र रामाधार यादव (निवासी डिहवा रामदास पट्टी, थाना बाघराय) को उक्त चोरी की बाइक (UP72 BE 3511) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के चौबरियन का पुरवा नहर पुल के पास से की गई।
यह भी पढ़ेंः वर्कशाप में लोगोग्राफिक और स्टोरी कार्ड की प्रक्रिया से रूबरू हुए शिक्षक
दूसरी तरफ अंतू थाने के दरोगा सुनील कुमार राय ने मुखबिर की सूचना पर एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चांदी की पायल और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दरोगा सुनील कुमार राय ने बताया कि धारा 380, 457, 411 के तहत दर्ज केस के संबंध में फूलचंद्र पुत्र राजकुमार सरोज और विजय कुमार वर्मा पुत्र रमेसर (निवासीगण डेवडसा, थाना संग्रामपुर, जनपद अमेठी) को चोरी की एक मोटर साइकिल (बिना नंबर की) के साथ थाना क्षेत्र के किठावर बाजार के पास (अमेठी रोड पर) से गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से चांदी की पायल और नगदी बरामद हुई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बरामद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को लालगंज बाजार से चोरी किया था। इसके अलावा बरामद जेवरात को पूरबगांव में एक मकान में सेंधमारी कर चुराया था। सेंधमारी की इस घटना में कालीचरण पुत्र अज्ञात (निवासी डेवडसा जनपद अमेठी) भी शामिल था।
यह भी पढ़ेंः भारतीय नौसेना को मिला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant