अवध

जितनी ज्यादा मेहनत, उतनी बड़ी सफलताः टॉपर्स के खाते में आए एक-एक लाख रुपये

राज्य स्तरीय टॉपरों को एक-एक लाख और जिला स्तरीय आठ मेधावियों को 21-21 हजार का चेक

संगम सभागार में डेमो चेक, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट और मेडल देकर मेधावियों को किया गया सम्मानित

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में टाप करने वाले जिले के मेधावियों को बुधवार को सम्मानित किया गया। संगम सभागार में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह की शुरुआत मेयर उमेशचंद्र गणेश केशरवानी ने की। डीआईओएस द्वारा बुके भेंटकर महापौर और जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।

महापौर गणेश केसरवानी ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए कहा कि, यह बच्चे कल के भविष्य हैं। हमारा देश इसीलिए जगत गुरु रहा है कि हमारे देश के ऋषियों-मुनियों ने संसार के कल्याण का दर्शन दिया। हमारा सम्मान मेधा के कारण ही रहा है। महापौर ने कहा कि आप सभी दृढ़संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। जिस एकाग्रता के बल पर आप सभी ने यह उपलब्धि हासिल की है, उसे सदैव बनाए रखें। अगर आप सफल होंगे तो आपसे ही प्रदेश, देश आगे बढ़ेगा और आपके माता-पिता का जीवन सफल होगा।

हाईस्कूल और इंटर के टॉपर्स को मेहनत के बदले मिला Tablet और सम्मान
दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, मारपीट के मामले में की थी लापरवाही

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा, अपना लक्ष्य निश्चित करने एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ आगे बढ़े। आप सभी जीवन में जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ही बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे। आप सभी विद्यार्थीं ऐसा ही समर्पण आगे भी बनाए रखें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों एवं उनके गुरूजनों को भी बधाई दी। कहा कि बच्चों की सफलता में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मेधावी बच्चों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा कि आप लोग भविष्य में क्या बनना चाहते हैं।

समारोह मे महापौर, जिलाधिकारी और डीआईओएस द्वारा राज्य स्तरीय 14 एवं जिला स्तरीय आठ मेधावी विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। संचालन डा. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, बीएस यादव, विक्रम बहादुर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, रवि कुमार समेत मेधावियोंके अभिभावक भी मौजूद रहे।

बच्चे की चाह में गोपी की दी गई थी बलिः हत्यारन सौतेली मां, तांत्रिक समेत चार गिरफ्तार
बेटे, बेटी और सहकर्मी के बच्चे संग गंगा में डूबा RAF का जवान, सभी के शव बरामद

मेधावियों के खाते में अंतरित की गई धनराशिः डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि प्रयागराज में सम्मानित होने वाले सभी 14 राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खाते में एक लाख रुपये एवं आठ जिला स्तरीय मेधावियों के खाते में 21 हजार रुपये की धनराशि अंतरित की जा चुकी है। इसके अलावा लखनऊ में सम्मानित होने वाले छह मेधावी बच्चों के बैंक खाते में एक-एक लाख रुपये भेज दिया गया है। यदि कही कोई कठिनाई हो तो कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button