अंतरराष्ट्रीय मादक निषेध दिवसः फोक थियेटर आर्ट एंड कल्चर के कलाकारों ने किया जागरुक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अंतरराष्ट्रीय मादक निषेध दिवस (International Drug Prohibition Day) के मौके पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक किया गया। बीबी सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान और मद्य निषेध कार्यालय के संयुक्त तत्वालधान में सुभाष चौराहे सिविल पर नुक्कड़ नाटक के जरिए जन-जन को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक का मंचन फोक थियेटर आर्ट एंड कल्चर के कलाकारों द्वारा किया गया।
नुक्कड़ नाटक के निर्देशक कृष्ण कुमार बताते हैं कि भारत की मौजूदा युवा पीढ़ी नशे की लत में खत्म होती जा रही है, जिस युवा पीढ़ी को हमारा देश अपना भविष्य मानता है, वह ‘भविष्य’ खत्म होता जा रहा है। नुक्कड़ नाटक में ग्रामीण अंचल में रह रहे ग्रामीण एवं शहरियों के दैनिक जीवन में किस प्रकार नशा रूपी राक्षस प्रवेश कर उनका समूल नाश कर रहा है, को बखूबी दिखाया गया है।
नुक्कड़ नाटक में अभिनय करने वाले कलाकार दल नेता विवेक कुमार, पिंटू प्रयाग, प्रदीप कुमार, हेमलता साहू, अरविंद यादव, नम्रता सिंह इत्यादि शामिल रहे। इसके अलावा मद्य निषेध अधिकारी रमेश कुमार एवं यातायात निरोधक (प्रथम) अमित कुमार, संस्थान अध्यक्ष डा. एसपी सिंह, संस्थान परियोजना अधिकारी नीरज सिंह एवं जादूगर धीरेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
सवा लाख का इनामिया गुफरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पिस्टल और कार्बाइन बरामद |
KYC अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी, पश्चिम बंगाल का जालसाज गिरफ्तार |