जी-20 समूह की कार्यप्रणाली से रूबरू हुईं डिग्री कालेज की छात्राएं
केशवप्रसाद मिश्र राजकीय महिला डिग्री कालेज में एक दिनी व्याख्यान का आयोजन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में संस्थागत नवाचार परिषद के तहत एक-दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘सेलिब्रेटिंग इंडिया प्रेसिडेंट ऑफ द जी-20’ था। मुख्य वक्ता के रूप में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डा. आनंद कुमार सिंह आमंत्रित थे।
डा. आनंद सिंह ने भारत में हो रहे जी-20 देशों की बैठक के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया। नवाचार परिषद की अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर लक्ष्मी यादव ने कहा कि जी-20 विश्व के प्रमुख 20 देशों का एक संगठन है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों के बीच में व्यापार एवं अन्य मुद्दों पर सामंजस्य स्थापित करना है।
396 रुपये में डाकघर से करवाएं दस लाख का पर्सनल दुर्घटना बीमा |
अजय राय की अगुवाई में कांग्रेस को मिलेगा आमजन का साथः अवधेश |
नवाचार परिषद के संयोजक डा. प्रकाशचंद गुप्ता ने जी-20 के तहत वाराणसी में हो रहे Y20 (Youth 20) सम्मेलन, जो 17 अगस्त से 20 तक आयोजित हो रहा है, के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। बैठक का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आकांक्षा त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का समापन नवाचार परिषद के समन्वयक डा. अमरनाथ जैन ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रोफेसर रीना सिंह, प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र, डा. सुचिता वर्मा, डा. ज्योत्सना जायसवाल, डा. कृष्ण कुमार, डा. सोहन कुमार यादव, डा. अनुज कुमार सिंह, डा. श्वेता त्रिपाठी, डा. योगेंद्रलाल वर्मा मौजूद रहे।
Murder in live-in relationship: प्रतापगढ़ के युवक ने युवती को मारी गोली |
पौ फटते ही बदमाशों ने खटखटाया दरवाजा, गेट खुलते ही पत्रकार पर चलाई गोली |