बाढ़ आने के पहले ही दुरुस्त कर लें सभी आवश्यक तैयारियाः जिलाधिकारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बाढ़ के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की। शुक्रवार को संगम सभागार में हुई बैठक में सभी तैयारियों के साथ अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने जलभराव, नालों की सफाई, सीवर की साफ-सफाई का निर्देश नगर निगम एवं जल संस्थान को दिया है। जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय स्लूज गेट के बंद होने पर पानी की निकासी के लिए पंप की क्रियाशीलता को चेक कराते हुए उनकों क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया है।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को पशुओं की दवाई, टीकाकरण, भूसा-चारा एवं पेयजल का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय बाढ़ से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए दवा की पर्याप्त व्यवस्था, ब्लीचिंग, फागिंग, कीटनाशक एवं एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराने के लिए पहले से सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
जलेसरगंज बाजार में सगरा के पास मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर सलमान गिरफ्तार |
मनमानीः बरसात में भी पानी को तरस रहा अमृत सरोवर, ऊंचाई पर बिछा दी पाइप |
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि जहां पर पिछले वर्ष डेंगू का प्रकोप अधिक था, वहां पर सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा है कि मेडिकल किट एवं मोबाइल एंबुलेंस की व्यवस्था रहे, ताकि जहां पर भी आवश्यकता हो, उसे भेजा जा सके।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ढीले एवं जर्जर तार एवं पोलों को पहले से ही ठीक करा लिया जाए। जिस-जिस क्षेत्र में पानी बढ़ता है, वहां पर विद्युत सप्लाई को तत्काल बंद कर दिया जाए, जिससे कि किसी प्रकार की जनहानि न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर बाढ़ आने की आशंका रहती है, वहां पर पहले से ही पेट्रोमैक्स, सोलर लाइट, नाव एवं मोटर बोट की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर लें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और बाढ़ चौकियों में पुलिस पेट्रोलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आपके लिए मुखर्जी पार्क में लगी है विकास प्रदर्शनी, निहारिए भदोही की विकासगाथा |
440 के स्थान पर 165 घरों में ही दिया पेयजल का कनेक्शन, डीएम ने जताई नाराजगी |
सभी उपजिलाधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमणकर बाढ़ चौकियों एवं शरणालयों को चिह्नित कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। पानी के टैंकर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने और सरकारी कार्यालयों में अगले तीन दिनों तक साफ-सफाई और छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। नगर निगम से झाड़ियों की कटाई, खाली प्लाट, बेसमेंट सहित अन्य स्थानों पर छिड़काव की जानकारीलेते हुए इसे जारी रखनेका निर्देश दिया। डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम (वित्त) जगदंबा सिंह, सभी एसडीएम, बीडीओ मौजूद रहे।