अवध

उलझे हुए आदमी की चिंता का अहसास कराती हैं पेंटिंग्स: जस्टिस सुधीर

पेंटिंग मॉडर्न कविता जैसी है कलाकृतियां: ब्रिगेडियर अहमद अली

वीरेंद्र कुमार के तीन दिवसीय सोलो शो ‘टाइम एंड स्पेस’ का आगाज

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पर्यावरण और समाज की विभिन्न समस्याओं में उलझे हुए आदमी की चिंता को अपनी कल्पनाशीलता द्वारा पेंटिंग्स पर उकेरा गया है, जो आदमी को सोचने पर मजबूर करती हैं। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल ने दिल्ली से आए कलाकार वीरेंद्र कुमार के तीन दिवसीय सोलो शो ‘टाइम एंड स्पेसके शुभारंभ मौके पर कही। 

इसके पूर्व जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल एवं गेस्ट ऑफ ऑनर ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली एसएम ने करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

गर न मानोगे जवानी में कहा मां-बाप का, याद आएगी ज़इफी में नसीहत की घड़ी
Shardiya Navratri: नौ दिन के लिए सजा माई का दरबार, प्रथम दिन शैलपुत्री स्वरूप की होगी आराधना

ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली ने कहा यह पेंटिंग मॉडर्न कविता का एहसास कराती हैं। कहा कि गैलरी की डायरेक्टर डा. जाहेदा खानम ने महिला होने के नाते गैलरी शुरू कर एक बड़ा काम किया है। कलाकार वीरेंद्र कुमार ने कहा, मेरी पेंटिंग्स किसी अज्ञात के साथ पूछताछ एवं संवाद की तरह है। मेरे काम शहरी और प्राकृतिक पर्यावरण के बीच अंतर्संबंध और पर्यावरण के साथ हस्तक्षेप जैसे विषयों का पता लगाते हैं।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद ने किया। खानम आर्ट गैलरी की निदेशक ने डा. ज़हेदा ख़ानम ने मेहमानों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार रवींद्र कुशवाहा, डा. इरफान खान, निसार अहमद, नाज़िया खातून, अफसाना बेगम, समरीन एवं शोविज़ा फरीद आदि मौजूद रहे। दो दिनी प्रदर्शनी का समापन आज 15 अक्टूबर को होगा।

एक दिवसीय नेशनल आर्टिस्ट वर्कशॉप आजः एक दिवसीय नेशनल आर्टिस्ट वर्कशॉप 15 अक्टूबर को रविवार को खानम आर्ट गैलरी में पूर्वाह्न 11 शुरू होगा। यह जानकारी संयोजक निदेशक ने डा. ज़हेदा ख़ानम ने देते हुए बताया कि वर्कशॉप में दिल्ली, बनारस एवं लखनऊ के सीनियर एवं जूनियर कलाकारों के साथ बच्चे भी शामिल रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button