विभिन्न मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ज्वाइंट सेक्शन कमेटी लियाफी के बैनर तले आज एलआईसी अभिकर्ताओं ने एलआईसी की नगर शाखा-2 में प्रदर्शन किया और अपनी आवाज उठाई। अभिकर्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों पर एलआईसी प्रबंधन के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है। चेताया कि जब तक उनकी समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं हो जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
लियाफी के मंडल अध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि निगम के द्वारा अभिकर्ताओं के साथ-साथ बीमाधारकों के हितों पर कुठाराधात किया जा रहा है। विभिन्न मांगों कोलेकर अभिकर्ता काफी समय से प्रयासरत हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसे लेकर आज विश्राम दिवस का आह्वान किया गया। एलआईसी की नगर में जुटे अभिकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस सुनवाई नहीं की जाती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदीप चक्रवर्ती, विजय कुमार शुक्ल, दीपक कुमार निगम, शिवशंकर लाल वैश्य, सत्येंद्र वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, अमित रस्तोगी, दयाराम मौर्य, सुजीत प्रकाश यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः Levana hotel fire: भीषण अग्निकांड में चार लोगों की मौत, होटल मालिक हिरासत में
एलआईएएफआई के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष चंदन पॉल ने बताया कि एजेंट को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। इस मामले में भी एलआईसी प्रबंधन लगातार झूठा प्रलोभन दे रहा है। ग्रेच्युटी बढ़ाने की मांग पर एलआईसी प्रबंधन ने मामले को भारत सरकार के पाले में डाल दिया गया। इस संबंध में लियाफी के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की, लेकिन एलआईसी की तरफ से ग्रेच्युटी के संबंध में कोई फाइल वित्त मंत्रालय भेजी ही नहीं गई।
चंदन पॉल ने बताया कि एजेंट को मिलने वाले कमीशन में भी कटौती की जा रही है। पालिसी होल्डर को मिलने वाली सुविधाओं में भारी कमी की जा रही है। इन सबका खामियाजा एलआईसी के अभिकर्ताओं कोही भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ग्रेच्युटी बढ़ाने, ग्रुप इलाज का इंतजाम करने, पीएफ की शुरुआत करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन 30 नवंबर तक अनवरत जारी रहेगा। यदि इसके बाद भी बात नहीं बनती है तो लियाफी के बैनर तले आगे की रणनीति तय की जाएगी।