अवध
नशीले पदाथ के साथ शाहगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा जहरखुरान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ट्रेनों में जहरखुरानी के जरिए यात्रियों कोलूटने वाले जहरखुरान के गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी देते हुए शाहगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि बुधवार को थाने की टीम ने माल गोदाम कालोनी, लीडर रोड से रेलवे यार्ड की तरफ जाने वाले मार्ग पर रामजश पुत्र बब्बे केवट (निवासी अमा, पड़री, कोरसर, चितरंगी, सिंगरौली, मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः सुबह जिस पर दुष्कर्म का आरोप लगा, शाम को ट्रेन से कटकर मर गया
तलाशी के दौरान उसके पास से 49 ग्राम नशीला पदार्थ (अल्प्राजोलम) बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने ट्रेनों में जहरखुरानी की बात स्वीकार की। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे कीविधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार व बृजेश कुमार आदि शामिल रहे।