अवध

खून से लथपथ मिला टेंपो चालक का शव, हत्या की आशंका

परिजनों ने दो लोगों को नामजद करते हुए पीजीआई पुलिस को दी तहरीर

लखनऊ (The live ink desk). पीजीआई थाना क्षेत्र की उतरेठिया बाजार पुलिस चौकी के समीप एक युवक का खून से लथपथ शव पाया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की। यह शव एक टेंपो चालक का है। समीप ही क्षतिग्रस्त अवस्था में टेंपो भी पाया गया। टेंपो चालक का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों नेहत्या की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः ‘मेरा बचपन मेरे सपने’ विषय पर बच्चों ने लिखे निबंध, बनाई पेंटिंग

जानकारी के मुताबिक पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के उतरेठिया बाजार पुलिस चौकी के समीप एक टेंपो चालक का खून से लथपथ शव पाया गया। शव की पहचान सुभाष पाल (25) के रूप में हुई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुभाष पाल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुभाष पाल मूलतः बाराबंकी जनपद के गनहटी क्षेत्र के नरदही का रहनेवाला था। वह अपने बड़े भाई के साथ तेलीबाग के घोसियाना में रहता था और टेंपो चलाता था। परिजनों का आरोप है कि उतरेठिया में एक माह पहले पैसे को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। पीजीआई प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः अवध गैंगस्टर के आरोपी दो भाइयों की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button