फीस वृद्धि का विरोधः आत्मदाह के लिए वीसी कार्यालय की छत पर चढ़ा छात्र
फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वीसी दफ्तर में घंटों चला प्रदर्शन, सोमवार को भी मिट्टी का तेल उड़ेल छात्रों ने की थी आत्मदाह की कोशिश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में की गई फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी है। सोमवार को आत्मदाह की कोशिश करने वाले छात्रों की भीड़ मंगलवार को उग्र हो गई। प्रदर्शन के दौरान एक छात्र गैस सिलेंडर आदि लेकर वीसी कार्यालय की छत पर पहुंच गया और आत्मदाह के साथ-साथ छत से कूदने की धमकी देने लगा। छात्रों ने मनमानी तरीके से फीस बढ़ाने का आरोप लगाते हुए वीसी कार्यालय के सामने जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया।
सोमवार के प्रदर्शन को देखते हुए आज पुलिस-प्रशासन पहले से ही तैयारी कर रखी थी और आज जैसे ही वीसी दफ्तर के सामने छात्रों ने मिट्टी का तेल उड़ेलकर प्रदर्शन शुरू किया, उसी समय फायर कर्मियों ने पानी की बौछार मारकर छात्रों की भीड़ को तीतर-बीतर किया। दूसरी तरफ छात्रों का कहना है कि जब तक विश्व विद्यालय प्रशासन फीस बढ़ोत्तरी वापस नहीं लेता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ेंः रेलवे मुख्य मार्गों पर चलाए पार्सल ट्रेनः रेवतीरमण सिंह
फीस वृद्धि के खिलाफ इविवि प्रशासन की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। दूसरी तरफ छात्र आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। एहतियातन पूरे इविवि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
बताते चलें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र फीस वृद्धि के विरोध में पिछले पखवारे भर से आमरण अनशन पर बैठे हैं। छह सितंबर से यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की भीड़ सोमवार से उग्र हो गई है। प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने मिट्टी का तेल पी लिया। उसे अस्पताल भेजा गया है। एहतियातन मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई है। छात्र कुलपति विरोधी नारे लगाते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में पैदल मार्च कर रहे हैं।