प्रदेश सरकार के स्टीकर और पिस्टल से रौब जमाता था, गोपीगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा
चेकिंग के दौरान गोपीगंज पुलिस टीम ने दबोचा, तलाशी में पिस्टल व कारतूस बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बोलेरो में में प्रदेश सरकार का स्टीकर लगाकर और पिस्टल दिखाकर लोगों पर रौब जमाने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी वाहनों की चेकिंग के दौरान की गई है। अभियुक्त के पास से बरामद बोलेरो पर दर्ज पंजीकरण नंबर भी फर्जी पाया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल का रास्ता दिखा दिया है।
यह भी पढ़ेंः Prayagraj: 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियां शुरू
यह भी पढ़ेंः BJP Gujarat: जामनगर नार्थ से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी चुनाव मैदान में
गोपीगंज प्रभारी ने बताया कि बीती रात थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली तो पुलिस टीम ने बड़ागांव मोड़ के पास चेकिंग लगा दी। इसी दौरान उत्तरप्रदेश सरकार के स्टीकर लगी एक बोलेरो को रोका गया, जिस पर आगे और पीछे प्रदेश सरकार का स्टीकर लगा हुआ था। जब वाहन के नंबर की जांच की गई तो नंबर फर्जी पाया गया।
इसके बोलेरो सवार की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त संतोष कुमार उपाध्याय पुत्र राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय (निवासी बेलहुआ, थाना ऊंज) को बोलेरो सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि बरामद पिस्टल व गलत तरिके से लगाये हुए स्टीकर का उपयोग लोगों पर रौब दिखाने के लिए करता था। गोपीगंज पुलिस ने धारा- 170, 420, 467, 468, 471 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है।