पूर्वांचल
सुरियावां थाने का वांछित चोर गिरफ्तार, मोबाइल व साइकिल बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सुरियावां पुलिस ने चोरी के वांछित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार मोबाइल और दो साइकिल बरामद हुई है। जनपद में चोरी की घटनाओं के रोकथाम के लिए चलाए ज रहे अभियान के तहत आज सुरियावां पुलिस द्वारा मोबाइल चोर सूरज बिंद पुत्र श्यामधर बिंद (निवासी अमिलहरा, थाना सुरियावां) को नहरपुल से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ेंः प्रयागराज से लौट रहे बाइक सवार अधेड़ और वृद्ध की सड़क हादसे में मौत
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल और दो साइकिल बरामद हुई। इसका केस अपराध संख्या 166/2022 धारा-380 के तहत पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद पंजीकृत अभियोग में धारा- 41, 411 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ेंः युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका, तीन सितंबर तक करें आवेदन