एनएटी दो दिसंबर को, विद्यालयों में शत-प्रतिशत हो बच्चों की उपस्थितिः बीएसए
एनएटी परीक्षा की तैयारी को लेकर बीएसए ने की बैठक, संबंधित को दी जिम्मेदारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का निपुण भारत मिशन के तहत निपुण असेसमेंट टेस्ट एनएटी का आयोजन आगामी 02 दिसंबर को किया जाएगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कक्षा 01 से 03 तक का आकलन निपुण लक्ष्य के आधार पर, कक्षा 04 से 08 तक का आकलन लर्निंग आउटकम के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आकलन सुबह 09:30 बजे से 12:00 बजे तक कक्षा 01 से 03 (प्रथम पाली), 12:30 से 02:00 बजे के बीच कक्षा 04 से 08 तक (द्वितीय पाली) में आयोजित हो रही है। कहा, बच्चे ओएमआर शीट पर अपनी परीक्षा देंगे। प्रश्नपत्र जनपद स्तर के परीक्षा समिति द्वारा बंद लिफाफे में तैयार कर विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से परीक्षा तिथि पर समय से उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि प्रत्येक विद्यालय के लिए शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो अपनी देखरेख में परीक्षा का आयोजन सकुशल संपन्न कराएंगे।
Also Read: 25 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत
Also Read: वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बोस के जन्मदिन पर बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी
उन्होंने बताया कि शुचिता सुनिश्चित करने के लिए तहसील से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक के कार्य दायित्व का निर्धारण शासन के आदेश के क्रम में कर दिया गया है। आकलन के उपरांत पर्यवेक्षक की उपस्थिति में शिक्षकों द्वारा ओएमआर शीट का स्कैनिंग कर सरल एप पर अपलोड करने होंगे, जिसका मूल्यांकन राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से बनी टीम द्वारा किया जाएगा।
बीएसए ने बताया कि यह बच्चों का एक बेस लाइन असेसमेंट है, जिससे बच्चों की अधिगम स्तर की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी, जिसके आधार पर निपुण प्रदेश की कार्ययोजना को निर्मित करते हुए प्रभावी कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि एनएटी 2022 की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, संकुल सदस्यों का आह्वान किया है कि आगामी 02 दिसंबर को अपने बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में शत प्रतिशत रखें।