सभी के सहयोग से मजबूत होगा संघः एजाज अहमद
प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास खंड औराई के कंपोजिट विद्यालय मिसिरपुर में रविवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का अधिवेशन संपन्न हुआ। जिला स्तरीय इकाई का त्रैवार्षिक अधिवेशन में मंडल अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा, हम संगठित रहकर ही अपने हितों की लड़ाई लड़ सकते हैं। हमें न्याय के साथ रहते हुए शिक्षक हित के लिए लगातार संघर्ष करना होगा। मंडल अध्यक्ष ने आगे कहा कि सबके सहयोग से ही संघ को संजीवनी मिलती है।
उत्तर प्रदेश संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मराज ने कहा परिषद शिक्षक, कर्मचारी के हितों के लिए लगातार आपके साथ है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे। राजकीय संस्कृत महाविद्यलाय ज्ञानपुर के प्राचार्य ने कहा शिक्षक ही देश की नींव तैयार करता है, शिक्षकों को सबको सम्मान देना चाहिए। अन्यथा शिक्षा को सभी तक समुचित रूप से समुचित रूप से प्रसारित करना आसान नहीं होता है।
यह भी पढ़ेंः कुम्हारी कला को मिले राष्ट्रीय उद्योग का दर्जाः टास्क फोर्स
यह भी पढ़ेंः रोजगार मेलाः विभिन्न कंपनियों में 116 अभ्यर्थिंयों का चयन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के हरिमोहन शास्त्री ने कहा कि शिक्षकों को समुचित सम्मान दिए बिना किसी राज्य के सभी जनों को शिक्षित कर पाना संभव नहीं है। इसके बाद पर्यवेक्षक दिनेशचंद्र शुक्ल ने आज के निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि भदोही में संगठन की एकता निश्चित ही लाजवाब है, जिसका उदाहरण आज के निर्वाचन में जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री सहित सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना रहा।
अखिलेश कुमार जिलाध्यक्ष, राजनारायण बने महामंत्रीः पूर्व के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं पूर्व के महामंत्री राजनारायण पाल के क्रमशः जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर नागेश कुमार पांडेय, शिव आधार यादव, अनिल कुमार कनौजिया, कमला शंकर चौहान, सरिता देवी, सुरेंद्र प्रकाश मौर्य, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार दुबे, प्रवक्ता पद पर अखिलेश कुमार मौर्य, मंत्री वीरेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री विमल कांत, दयाशंकर, प्रमोद सिंह, इंद्र कुमार, हरिशंकर व कृपाशंकर पाल, लेखाकार पद पर लाल बहादुर, व्यय निरीक्षक पद पर मूलचंद गुप्ता को निर्वाचित किया गया। इसके उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष मानिक चंद्र यादव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ेंः नाबालिग को भगा ले जाने का अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद
यह भी पढ़ेंः सराफा कारोबारी को लूटने वाला शातिर गिरफ्तार, चौरी पुलिस ने दबोचा
विभिन्न मांगों को लेकर जारी रहेगा संघ का संघर्षः उन्होंने कहा, संगठन पुरानी पेंशन की बहाली, नियमित पदोन्नति या नियमित आवश्यकतानुसार शिक्षकों के स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा प्रतिपूर्ति, न्यूनतम मूल वेतनमान नियमित रूप से दिए जाने सहित 26 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है। निश्चित ही आज नहीं तो कल पुरानी पेंशन सहित सभी मांगों को मानना ही पड़ेगा। अन्यथा की स्थिति में शिक्षक हित में संघ तन, मन, धन से लगातार आंदोलन चलाता रहेगा।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने सभी गुरुजनों, अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन बीएल पाल और कार्यक्रम का प्रबंधन शिवाकांत यादव ने किया। इस अवसर पर ईश्वर चंद कुशवाहा, राजेश कुमार सरोज, विमल कुमार मिश्र, नंदलाल गुप्ता, मर्यादा प्रसाद, दयाशंकर, अमरेश कुमार मिश्र, नूरुल हसन, चंद्रशेखर सिंह यादव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, चेत नारायण पटेल, राजेश कुमार पांडेय, तारकनाथ चौरसिया, श्रीष त्रिपाठी मौजूद रहे।