शांति, सद्भाव के साथ मनाई गई ईदः डीएम और एसपी ने बच्चों संग साझा की खुशियां
धर्मगुरुओं व संभ्रांत लोगों से मिल डीएम, एसपी ने दी बधाई
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ईद-उल-फितर का पर्व शनिवार कोपूरे जनपद में उत्साह के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार समेत समस्त अधिकारियों ने की टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर धर्मगुरुओं से मुलाकात की और ईद की बधाई भी।
गौरांग राठी और डा. अनिल कुमार ने प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जनपद के सभी ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल संपन्न कराई गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा भदोही में उपस्थित रहकर नमाज खत्म होने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं व संभ्रांत लोगों से मिलकर ईद की बधाई दी और बच्चों को टाफी बांटी।
दूसरी तरफ एएसपी राजेश भारती की अगुवाई में सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में ईद के पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दिया। जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वों की सतत् निगरानी की गई। ईद के सकुशल संपन्न होने पर एसपी ने पूरी टीम की सराहना की है।