Test Drive: सीसीटीवी कैमरा चेक करने के साथ बैंकों में लगा अलार्म भी बजवाया
रूटीन जांच अभियान के दौरान पूरे जनपद में की गई चेकिंग, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और बैंकों में पहुंची पुलिस
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रूटीन चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को जनपद कीपुलिस ने बैंकों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, ग्राहक सेवा केंद्रों, डाकघर आदि की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अपनी-अपनी टीम के साथ बैंकों की जांचकी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा (CCTV footage), अलार्म (Alarm) आदि चेक किया गया।
एएसपी राजेश भारती की अगुवाई में सभी सीओ, थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर जांच-पड़ताल की। बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध लोगों व वाहनों की तलाशी ली गई। बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। शाखा प्रबंधक से भी इस संबंध में जानकारी ली गई।
इसके अलावा जनपद के प्रमुख चेकिंग प्वाइंट व सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच करते हुए उनके कागजात चेक किए गए। बिना नंबर और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने के निर्देश दिए गए।