ज्ञानपुर से निर्दल प्रत्याशी शाहिद खान को समाजवादी पार्टी का समर्थन
भदोही (संजय सिंह). नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत ज्ञानपुर से निर्दल प्रत्याशी शाहिद खान को सपा ने अपना समर्थन दिया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने इस आशय की जानकारी पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
नगर पंचायत ज्ञानपुर में छल्ला यादव के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मो. राशिद खान द्वारा पत्र देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष से अपने भतीजे मो. शाहिद खान को अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत ज्ञानपुर से समर्थन की मांग की गई थी। राशिद खान के पत्र पर समाजवादी पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी मो. शाहिद खान को पार्टी का समर्थन देने का निर्णय लिया गया है।
जिलाध्यक्ष ने नगर पंचायत ज्ञानपुर के सपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में शाहिद खान के समर्थन में अपने दायित्व का निर्वहन करें। इस अवसर पर विनोद यादव, कमलेश यादव, महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।