UPPCS 2022 Result: IAS बनना चाहती हैं डिप्टी एसपी के पद पर चयनित रेशमा आरा
भदोही (संजय सिंह). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के द्वारा शुक्रवार को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में कुल 364 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। इन सफल अभ्यर्थियों में भदोही जनपद के बलीपुर की रहने वाली रेशमा आरा भी शामिल हैं। रेशमा आरा का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है। रेशमा आरा का लक्ष्य आईएएस बनना है।
ज्ञानपुर, बालीपुर की रहने वाली रेशमा आरा मौजूदा समय में सहायक आयुक्त (इंडस्ट्री) के पद पर कार्यरत हैं मिर्जापुर जनपद में तैनात हैं। डिप्टी एसपी के पद पर चयनित रेशमा आरा ने बताया कि वर्ष 2018 में उनका चयन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था। इसके बाद 2020 में असिस्टेंट कमिश्नर इंडस्ट्री में चयन हुआ। अब, डिप्टी एसपी बन चुकीं रेशमा आरा कहतीं है कि सफलता चाहिए तो मेहनत करनी पड़ेगी। सफलता पाने के लिए कोई शार्टकट नहीं होता।
अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुओं और मार्गदर्शकों को दिया। रेशमा आरा कहती हैं कि मेहनत करने से कोई संकोच नहीं करना चाहिए और बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए। रेशमा आरा के पिता यूनुस अंसारी एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे, जो अब रिटायर होगए हैं। रेशमा आरा का लक्ष्य आईएएस बनना है।